Charchaa a Khas
भागलपुर ब्यूरो प्रभारी (कुंदन राज)
भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सभागार में विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर अस्पताल अधीक्षक प्रो.डॉ. हेमशंकर शर्मा की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर सर्वप्रथम टीवी चेस्ट विभाग में टीवी एंड चेस्ट के सी वाय टीवी के नेतृत्व में जांच का शुभारंभ अस्पताल अधीक्षक प्रो.डॉ. हेमशंकर शर्मा व विभाग अध्यक्ष टीवी चेस्ट मेडिसिन विभाग के डॉ. अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर प्रो.डॉ. डीपी सिंह, डॉ. शांतनु घोष, डॉ. अजय कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा नॉडल पदाधिकारी भागलपुर के डॉ. दीनानाथ, डब्ल्यू एच ओ के कंसलटेंट मेजर डॉ. अवकाश सिंह उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत शिवाय टीवी जांच से किया गया। इस दौरान कुल 13 मरीज का जांच किया गया।
जिसकी रिपोर्ट 48 से 72 घंटे के बाद आने की बात कही गई है। इसके पश्चात मेडिसिन विभाग सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए विश्व टीवी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रो.डॉ. राजकमल चौधरी, प्रो.डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रो.डॉ. ओबैद अली, प्रो.डॉ. कुमार अमरेश, प्रो.डॉ. विनय कुमार, प्रो.डॉ. आनंद सिन्हा, डॉ. प्रभाती केसरी के अलावा टीवी एंड चेस्ट मेडिसिन विभाग माइक्रोबायोलॉजी एवं पी एसएम विभाग पीजी के छात्र व कर्मचारीगण उपस्थित थे।