Charchaa a Khas
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। थाना पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशन के आलोक में समकालीन अभियान के तहत क्षेत्र में चलाये जा रहे छापेमारी के क्रम में बरियारपुर गांव से वांछित व फरारी चल रहे दो गैर जमानतीवारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान स्थानीय किशुन साह के पुत्र जंगली साह व सूरज साह के पुत्र बंटी साह के रूप में बतायी जा रही है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि दो वारंटी को गुप्त सूचना के तहत मिली जानकारी पर दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही दोनो गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे की हालत में वैलथु गांव के बिरेंद्र बिंद के पुत्र निरंजन बिंद को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जिसे थाना लेजाया गया जहां पर पुलिस टीम द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन में शराब पीने की पुष्टि की जांच करने के साथ ही शराब पीने की पुष्टि हुई है। वही पुलिस टीम ने गिरफ्तार निरंजन बिंद के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।