शव शीतगृह का जगह कम रहने पर अज्ञात शवो का रख रखाव भगवान भरोसे
शव शीतगृह का जगह कम रहने पर अज्ञात शवो का रख रखाव भगवान भरोसे
Spread the love
अज्ञात शव के रख रखाव का जरिया है अस्पताल का शव शीतगृह
आसपास के 8 जिलों से आये शवो का होता हैं रख रखाव
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। जिले भर में अज्ञात लोगों के मृत शवों को रखने की दिशा में सरकार द्वारा निर्धारित किये गये शव गृह में लगे शीत गृह मशीन तकनीकी खराबी के कारण हाथी का दांत साबित हो रहा है। जिससे जिले के आसपास के अज्ञात शवों को रखने के लिए कूड़े कचरे की ढेर की तरह इसे इस्तेमाल किये जाने का मामला सामने आया है। वहीं मामले को लेकर शव गृह की निगरानी करने वाले मुसहर डोम ने बताया कि शव गृह का कमरा इतना छोटा है कि जिले व अस्पताल के आसपास इलाके में मिले अज्ञात लोगों के शवों को रख पाना मुश्किल हो गया है, कई बार तो थाना स्तर पर लाये गये अज्ञात शवो को 72 घंटे तक की निगरानी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस निगरानी में ही अस्पताल परिसर में रखवाया जाता है, आलम यह है कि मौजूदा पुलिस कर्मियों की लाप्रवाह रहने पर अज्ञात मृतक के शवों पर आवारा जानवर मंडराने लगता है। जिसे लेकर कई बार मीडिया प्रतिनिधि द्वारा सरकार व स्थानीय प्रशासन को खबर के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन उक्त दिशा में उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गयी। जिससे शीत गृह उदाशीनता की जद्दोजहद में अधर में लटका हुआ है।