Charchaa a Khas
ब्यूरो
भागलपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जीवन जागृति सोसाइटी एवं पुलिस प्रशासन यातायात के द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया। जिसमें जिन मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, उन्हें गुलाब का फूल देकर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाने की नसीहत देते दिखे। वही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आप दोपहिया वाहन चलाएं, तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर ही चला करें। वही ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करने से कभी दुर्घटना नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान जीवन जागृति सोसाइटी के दर्जनों कार्यकर्ता और यातायात प्रशासन के कई अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।