Charchaa a Khas
शुभम कुमार झा (संवाददाता)।
नाथनगर (भागलपुर)। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बायपास स्थित शौच के लिए बहियार जाने के दौरान एक मजदूर की अहले सुबह हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गयी।
स्थानीय इलाके के विद्यार्थी सुबह दौड़ने के लिए जा रहे थे, घटना को देख मजदूर के घर पहुंच कर परिजन को जानकारी दी। वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे चाचा कालीचरण मंडल ने बताया कि अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से 33 वर्षीय भतीजा प्रवेश कुमार मंडल की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे नाथनगर थाना पुलिस ने घटना की जांच कर मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक प्रवेश कुमार मंडल अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करता था। हरिदासपुर के मृतक परवेज अपने पीछे 5 साल के एक पुत्र व पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया।