मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर सिद्धि शाखा ने चलाया वृक्षारोपण कार्यक्रम

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर सिद्धि शाखा ने चलाया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Spread the love

*शुभम कुमार झा*

नाथनगर (भागलपुर)। मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर सिद्धि शाखा के बैनर तले रामानंदी हिंदू अनाथालय नाथनगर परिसर में एआईएमवाईएम के 39वां चरण आना दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 21 फल-फूल के पेड़ लगाये गये और गौ सेवा कार्यक्रम के तहत 56 भोग का नियोजन किया गया है।

इस मौके पर भागलपुर सिद्धि शाखा की अध्यक्ष अर्चना मवंडिया ने कहा कि हमें हमारी संस्कृति याद रखनी चाहिए। गाय की पूजा करने से करोड़ों देवी देवताओं की पूजा होती है। भारतवर्ष के लगभाग सभी घरों में पहली रोटी गाय के लिए ही निकालती है, तो हमारें आने वाली पीढ़िया भी ऐसा करे तो हमारी संस्कृति बनी रहेगी।

वहीं अनाथालय के द्वारा इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया गया। इस दौरान संस्था कर्मी दीपराज भारती के द्वारा बुके देकर मारवाडी युवा मंच के सिद्धि साखा के अध्यक्ष का स्वागत किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में संस्था के सोनम खटोड़, रेणु बजाज, रुचि बाजोरिया, ऋचा कोटरीवाला, विधि मुरारका, सोनम दोकानिया ने इस कार्यकरम में अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account