Related Posts
Charchaa a Khas
डीएम, डीएफओ, एसपी को दाख़िल करना है जवाबी हलफनामा
शेखपुरा, बिहार (संवाददाता)। जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी द्वारा सरकारी नदी टाटी व अगवील चाढ़े सरकारी पथ के किनारे लकड़ी माफियाओं द्वारा काटे गए दर्जनों हरे भरे पेड़ के खिलाफ कार्रवाई हेतु बीते माह एनजीटी इस्टर्न जोन बेंच कोलकाता में याचिका संख्या ओए-108/2023 दायर की है। जिसकी सुनवाई पीठ के जुडिशियल मेंबर बी.अमित स्थालेकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा की बेंच 4 दिसम्बर के सुबह 10:30 बजे से करेगी। सुनवाई में पुर्व जिले के डीएम, एसपी व जमुई जिले के डीएफओ को जवाबी हलफनामा के माध्यम से कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद भी कोलकाता पहुंच गए हैं।