स्टोन बोल्डर मामले की सुनवाई टली, अब 5 अगस्त को होगी सुनवाई

स्टोन बोल्डर मामले की सुनवाई टली, अब 5 अगस्त को होगी सुनवाई

Spread the love

मामला गंगा नदी से नियम विरूद्ध तरिके से स्टोन बोल्डर भेजने का

साहिबगंज, झारखंड (संवाददाता)। सूबे के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा झारखण्ड राज्य के एकमात्र जिले साहिबगंज से गुजरने वाली गंगा नदी को प्रदुषित होने से बचाने व जलीय जीव जंतू संरक्षित डॉल्फिन को बचाने व संवर्धन हेतु एनजीटी ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-162/23 की शुक्रवार को होने वाली सुनवाई अपरिहार्य कारणों से टल गयी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी। बताते चलें की मेसर्स जी.के इंटरप्राइजेज मालदा व माँ तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी मुजफ्फरपुर द्वारा साहिबगंज जिले से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी में गंगा नदी से स्टोन बोल्डर नियम विरुद्ध तरीके से भेजने को लेकर भारत सरकार, बिहार सरकार व झारखंड सरकार व अन्य को प्रतिवादी बनाते हुए बीते वर्ष अरशद ने एनजीटी में याचिका दायर की है। जिसकी कई सुनवाई पुर्व में हो चुकी है। शुक्रवार को सुनवाई टलने से इस मामले के याचिकाकर्ता अरशद नसर कोलकाता से वापस लौट गए तो दुसरी तरफ सुनवाई टलने से पत्थर कारोबारियों समेत पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अब सबकी नजरें अगली सुनवाई पर टिक गईं है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account