ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा की स्थिति पर सर्वेक्षण हेतु विद्यार्थियों की टीम रवाना

ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा की स्थिति पर सर्वेक्षण हेतु विद्यार्थियों की टीम रवाना

Spread the love


भागलपुर। स्नाकोत्तर गांधी विचार विभाग के स्वराज कक्ष में एम. ए. गांधी विचार चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-2024, अनिवार्य पत्र हेतु विधिवत् ग्राम सर्वेक्षण सह संपर्क शिविर के लिए छात्र एवं छात्राओं के द्वारा ” ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा की स्थिति का अध्ययन” (शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के विशेष संदर्भ में) विषय पर तकनीकी सत्र का समापन किया गया तथा तैयार प्रश्नावली के आधार पर ये छात्र छात्राएं जानकारी एकत्रित करने के लिए चयनित गांव में जाकर अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर प्रश्नावली के आधार पर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे तथा क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से प्रश्नावली के माध्यम से विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और 2009 अधिनियम अनुसार सुविधाओं का आकलन करेंगे। आज विभिन्न स्थानों पर समूह बना कर सर्वेक्षण के लिए विभगाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने गांधी प्रतिमा के पास अभियान गीत के साथ विदा किया गया। ज्ञात हो कि छात्र-छात्राएं अब तैयार प्रश्नावली के आधार पर जानकारी एकत्रित करेंगे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अमित रंजन सिंह, शिविर संचालक श्री गौतम कुमार व विभाग के शिक्षक, डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, श्री मनोज कुमार दास, डॉ. देशराज वर्मा, डॉ.सीमा कुमारी जे आर एफ नरेन नवनीत, छात्र-छात्राएं प्रिंस कुमार, प्रभु प्रिंस कुमार, आराध्या सिंह, सोनम कुमारी, बाल्मीकि कुमार, सुलोचना कुमारी, रीना कुमारी, अमरेश कुमार, अजीत कुमार, मोहम्मद हबीब, रूपेश कुमार, अलकुमा सम परवीन, अमृत आदि मौजूद थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account