एसएम कॉलेज में होगी टीएमबीयू सीनेट सदस्यों की वार्षिक बैठक

एसएम कॉलेज में होगी टीएमबीयू सीनेट सदस्यों की वार्षिक बैठक

Spread the love

■ बैठक को लेकर रविवार को विवि कार्यालय खुला रहेगा ■ बैठक के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर अधिकारियों व कर्मियों की सूची की गई जारी ■ दिन के 12 बजे से शुरु होगी बैठक, अधिकारी व कर्मी 10 बजे दिन से ही रहेंगे मुस्तैद

आर के सिंह (विशेष संवाददाता)।

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में 30 जनवरी को सीनेट की वार्षिक बैठक होनी सुनिश्चित है। इस वर्ष यह बैठक विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई खंजरपुर स्थित सुंदरवती महिला महाविद्यालय में दिन के 12 बजे से होगी। विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने शनिवार को बताया कि कार्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 29 जनवरी अर्थात इस रविवार को विश्वविद्यालय कार्यालय के सभी विभाग/शाखाएं निर्धारित समय से खुले रहेंगे। कुलपति प्रो. जवाहरलाल के हवाले से पीआरओ डॉ दिनकर ने बताया कि उक्त अवधि के अवकाश का समायोजन क्षतिपूर्ति अवकाश के तहत भविष्य में की जाएगी। इधर कुल 12 प्रकार के कार्यों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर वरीय प्रभार कर्मचारी/पदाधिकारी तथा कनीय प्रभार के कर्मचारियों की सूची कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी कर दिया गया। अधिकारियों एवं कर्मियों को दिन के 10 बजे हीं कार्यक्रम/सभा स्थल पर मुस्तैद रहने का निर्देश कुलपति ने दिया है। कुलसचिव डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार के हवाले से पीआरओ डॉ. दिनकर ने बताया कि सीनेट की बैठक के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यों में कुलपति, प्रतिकुलपति, वित्त परामर्शी, डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी आदि को सहयोग प्रदान करने को लेकर कनीय एवं वरीय कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। ताकि इस बैठक के दौरान सुव्यवस्था बनी रहे। कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार झा, कुलपति के निजी सहायक डॉ. श्रीमंत मुखोपाध्याय तथा संतोष कुमार कुलपति को सहयोग करेंगे। इसके लिए 4 कनीय कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार से प्रोवीसी को सहयोग के लिए सीसीडीसी डॉ. अतुल चंद्र घोष, वित्त परामर्शी तथा डीएसडब्ल्यू को सहयोग हेतु पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर एवं कुलसचिव को सहयोग हेतु परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह तथा स्थापना प्रभारी मौजूद रहेंगे। सीनेट सदस्यों के अभिवादन, आसन ग्रहण कराने, बजट कीट वितरण कराने तथा यात्रा भत्ता भुगतान कराने में एनएसएस अर्थात राष्ट्रीय सेवा योजना के विवी कोऑर्डिनेटर डॉ. अनिरुद्ध कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने तथा पुलिस बल की व्यवस्था का जिम्मा प्रॉक्टर प्रो. शंभू दत्त झा संभालेंगे। माइकिंग, बिजली, भोजन, अल्पाहार, जनरेटर, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था विश्वविद्यालय अभियंता तथा एसएम कॉलेज प्रशासन के जिम्मे रहेगा।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account