स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस

स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में धूम धाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

2047 में विकसित भारत की यात्रा में हम एक सशक्त, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं : डॉ. अमित।

कुंदन राज (विशेष संवाददाता)।

भागलपुर। विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग और जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के छात्रों द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी विचार विभाग स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद अभियान गीत के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी ततारपुर, सराय विश्वविद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, अंबेडकर विभाग होते हुए पुन: विभाग पहुंचा जहां विभागाध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में विभागाध्यक्ष डॉ सिंह ने 2047 में विकसित भारत के संदर्भ को रेखांकित करते हुए कहा कि 2047 में विकसित भारत की यात्रा में हम एक सशक्त, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी में प्रगति से हर नागरिक को अवसर मिलेंगे। एकजुटता और विविधता हमारे विकास का आधार बनेंगे। उन्होंने सभी को विकसित भारत बनाने के लिए के लिए संकल्प भी दिलाया। पुनः 12 बजे से गांधी विचार विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. अमित रंजन सिंह के अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि प्रो.मनोज कुमार, सेवानिवृत कुलपति महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र की उपस्थिति में सत्र 2022-24 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का ग्राम सर्वेक्षण सह संपर्क शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ।

स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग द्वारा “ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा की स्थिति का अध्ययन” (शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के विशेष संदर्भ में) विषय पर एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नावली आधारित पर जानकारी साझा की गयी। ज्ञात हो कि छात्र छात्राएं लघु शोध का रिपोर्ट तैयार करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विभागाध्यक्ष द्वारा शिविर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

मंच संचालन विभाग के सहायक अध्यापक सह शिविर संचालक श्री गौतम कुमार ने किया ने की। धन्यवाद ज्ञापन जे आर एफ नरेन नवनीत ने किया। इस मौके में विभाग के सहायक अध्यापक डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, श्री गौतम कुमार, श्री मनोज कुमार दास, डॉ. देशराज वर्मा, डॉ. सीमा कुमारी, शोधार्थी नरेन नवनीत, मुकेश कुमार पासवान, छात्र-छात्राओं में मनोज कुमार, प्रिंस कुमार, रीना कुमारी, सोनम कुमारी, रूपेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, मो. हबीब, शमा परवीन, आराध्या सिंह, अमरेश कुमार, अजीत कुमार, अभय कुमार अलकुमा युनुस, सुलोचना कुमारी, सरस्वती कुमारी, शिल्पा मिश्रा निशि कुमारी एवं विभागीय कर्मचारी उमेश कुमार एवं रामचंद्र रविदास आदि मौजूद थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account