रंग महोत्सव में दिखेगा मिनी भारत की झलक, कला केन्द्र में होगा कार्यक्रम

रंग महोत्सव में दिखेगा मिनी भारत की झलक, कला केन्द्र में होगा कार्यक्रम

Spread the love

देश विदेश के 10 राज्यों से आए कलाकार करेंगें अपने कला का प्रदर्शन;- अध्यक्ष अशोक

भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। जिले में आगामी 17 से 19 दिसंबर तक स्थानीय लाजपत पार्क स्थित कला केंद्र में रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच द्वारा नौवें भागलपुर रंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम की सफलता के लिए एबीसी स्कूल परिसर में समिति की एक बैठक अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है।
बैठक में तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में देश विदेश के 10 राज्यों से आने वाले नाट्य एवं नृत्य दलों की स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं।
जिनमें मणिपुर से यूथ कल्चर आर्टिस्ट एंड क्राफ्ट एसोसिएशन, नाट्य कांडी थिएटर ग्रुप दिल्ली, मंच दूतम वाराणसी, ढाकुरिया नाट्य मंच कोलकाता, परिचय राउरकेला, आयाम भोपाल, तक्षशिला गुवाहाटी, शारदा नाट्य मंच धनबाद, एकलव्य सांस्कृतिक समिति देहरादून, प्रबुद्ध फाउंडेशन इलाहाबाद, महिला संगीत एसोसिएशन मणिपुर, नृत्यांजलि पटना, यादवपुर नाट्य ओइक्यो कोलकाता, कटिहार स्कूल ऑफ ड्रामा कटिहार तथा युवा नाट्य संगीत अकादमी रांची शामिल हैं।
कार्यक्रम के निदेशक कपिलदेव रंग ने बताया कि आयोजन का मकसद हमारी पारंपरिक लोक कला का संरक्षण एवं रंगकर्म की गति को तीव्रता प्रदान कर नई पीढ़ी के बीच सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक मूल्य बोध व उच्च नीति नैतिकता का विकास करना है। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर बहुभाषीय है, जिनमें लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य व रंग जुलूस की प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही भागलपुर शहर की स्थानीय नाट्य व नृत्य दलें भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। हिंदी भाषा के अलावे मणिपुरी, उड़िया, बांग्ला, असमिया आदि भाषाओं में प्रस्तुति होगी। अव्यवसायिक रंगकर्म का यह आयोजन जन सहयोग के बल पर होता आ रहा है। इस आयोजन में दर्शकों के लिए किसी भी प्रकार के पास अथवा शुल्क की व्यवस्था नहीं होती है। महोत्सव के अंतिम दिन 19 दिसंबर को शहर में रंग जुलूस भी निकाला जायेगा।
बैठक में दीपक कुमार, रमेश कुमार ढांढानिया, अरविंद कुमार, देवाशीष बनर्जी, विनय कुमार, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अरविंद आनंद, श्वेता भारती, प्रतिभा कुमारी, जगतराम कर्णपुरी, रौशन रवि, आशीफ निसार, संजीव कुमार, सहीन्द्र साहू, सत्येन्द्र भास्कर, कुमकुम राय, मनीष कुमार, उत्तम कुमार सिंह, मनोज कुमार पंडित आदि उपस्थित थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account