Related Posts
Charchaa a Khas
पटना। BPSC की मनमानी, तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ 29 नवंबर को 12 बजे BPSC ऑफिस के आगे महा आंदोलन होगा। 67 वीं पीटी रिजल्ट मे 9 गलत उत्तर वाले प्रश्नों के बदले सभी कैटेगरी मे 9 कट ऑफ कम करके अतिरिक्त रिजल्ट देने, परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेन्द्र कुमार को पद से हटाने, रिजल्ट मे गड़बड़ी तथा पेपरलीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 29 नवंबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से BPSC ऑफिस के आगे हजारों अभ्यर्थियों द्वारा महा आंदोलन किया जाएगा।