सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर सैलानियों का समयानुसार पहुंचा जत्था

सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर सैलानियों का समयानुसार पहुंचा जत्था

Spread the love

क्रूज से बाहर आते ही कई कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ बुके भेंट कर किया उनका स्वागत

गंगा घाट भ्रमण करते हुए अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ मंदिर के पत्थरों की कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए की प्रशंसा

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन की टीम रही मौजूद

भरत पोद्दार (संवाददाता)।

शाहकुंड (भागलपुर)। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर सैलानियों का जत्था पहुंचकर गंगा घाट भ्रमण करते हुए अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही मंदिर के पत्थरों की कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए प्रशंसा की। बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की गई सैलानियों का क्रूज सुबह लगभग 11:00 बजे उत्तरवाहिनी गंगा घाट तट पर पहुंची। क्रूज वाराणसी से चली और अजगैबीनाथ पहुंची जो डिब्रूगढ़ तक जाएगी। इसकी सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद थी। क्रूज से बाहर आते ही सैलानियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व पुष्प वर्षा कर किया गया। इस दौरान भाजपा व मानवाधिकार सेना और स्थानीय ग्रामीण संयुक्त रूप से मौजूद थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस की तैनाती चौंक चौराहे पर की गई थी। वहीं सफाई निरीक्षक दिलीप दुबे अपने पूरे दलबल के साथ गंगा घाट पर मौजूद रहे थे। वहीं सैलानियों के स्वागत आराध्या कुमारी ने अपनी कला प्रस्तुति के दौरान लक्ष्मीबाई के रूप में दिखी जिसे देखकर सभी सैलानियों ने उनकी काफी सराहना की।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account