अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर

अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर

Spread the love

-स्मार्ट सिटी योजना के तहत सदर अस्पताल के पास नाला निर्माण को लेकर कराया गया अतिक्रमण मुक्त

भागलपुर ब्यूरो ।

भागलपुर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत सौन्दर्यकरण कार्य पूरा करने को लेकर शहरी इलाके के जगह जगह जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लगातार कार्य को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में शहरी इलाके में लगातार बुलडोजर से फुटकर दुकानदार द्वारा अतिक्रमण की गयी जगहों को मुक्त कराया जा रहा है। इसी बाबत भागलपुर के सदर अस्पताल के पास स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण करने में की दिशा में अतिक्रमण कारियों के चलते दोनों तरफ खाली जगहों को अतिक्रमण कर दुकान लगा लिया गया है, उसे हटाने में निगम प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मामले को लेकर जिला एसडीओ की टीम खुद अपने नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों को 2 घंटे का मोहलत देते हुए कहा जल्द से जल्द यहां से दुकानें हटाए तब जाकर दुकानदार अपने दुकानों को वहां से हटाया और फिर स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। वहीं एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया की फुटकर दुकानदार को वेंडिंग जोन के तहत जो जगह दिया जाता है, उसके अलावा जगह ले लेने से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आए दिन जाम की समस्याएं रहती हैं, अगर वह सीमित जगह पर दुकानें लगा है, तो कोई परेशानी नहीं होगी, अभी नाला निर्माण होना है। इसके लिए इन लोगों को हटाया जा रहा है, यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

admin

Related Posts

राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

Comments Off on राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

leave a comment

Create Account



Log In Your Account