Charchaa a Khas
अधिवक्ता अपने कार्यालय के बचाव में गुहार लगाने पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। जिला पंचायती राज पदाधिकारी कक्ष के बाहर अवैद्य तरीके से बने अधिवक्ताओं के अस्थाइ्र कार्यालय को हटाने के आदेश से अधवक्ताओं में असंतोष व्यप्त है। जगदीशपुर अंचलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के परिसर में चल रहे अस्थाई कार्यालय को हटाने का आदेश दिया गया है। बुलडोजर चलाने के मौखिक आदेश से अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया है।
अधिवक्ताओं ने अपने कार्यालय को बचाने के लिए जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। गौरतलब हो कि विगत 14 जनवरी को जिलाधिकारी जांच के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां अतिक्रमण कर अधिवक्तओं द्वारा चलाए जा रहे कार्यालयों से काफी क्षुब्ध हुए। जिला पदाधिकारी को किसी अन्य प्रकार की बातों का संकेत मिला था। जिसके कारण जिला पंचायती राज परिसर के पूर्वी गेट में ताला लगाने का आदेश दिया गया और अधिवक्ताओं को जगदीशपुर सीओ के द्वारा मौखिक रूप से कार्यालय हटाने की बात कही गई। जबकि अधिवक्ताओं को कार्यालय हटाने की नोटिस तीसरी बार लगातार दी जा चुकी है, फिर भी अधिवक्ता अपने कार्यालय को वहां से हटाना नहीं चाहते। उनका कहना है कि विगत 25 वर्ष से भी अधिक समय से हमलोग यहां पर लोगों की सहायता के लिए कार्यालय बनाए हुए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि हमें हटाने से पहले सही जगह मुहैया कराया जाय ताकि हम लोग अपना कार्यालय बनाकर लोगों की सेवा कर सकें।