Charchaa a Khas
रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के टिप्पणी को लेकर संत परमहंस के जीहवा काट लेने वालों को दस करोड़ रुपये देने वाली बयान पर आयशा सहित अन्य संगठनों ने संत परमहंस का किया पुतला दहन
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)
भागलपुर। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद स्वामी परमहंस के द्वारा दिए गए बयान को लेकर आईसा सहित अन्य संगठनों के लोगों ने स्टेशन चौंक पर परमहंस जी महाराज के दिए गए बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परमहंस जी महाराज का पुतला दहन किया। इस दौरान संगठन के लोगों का कहना है कि जिस तरह से उन्होंने शिक्षा मंत्री की जीभ काटने वाले को दस करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है वह किसी भी साधु-सन्यासी को शोभा नहीं देता है इसके लिए ये लोग विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में आईसा और अन्य पार्टियों के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसमें हिस्सा लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के साथ पुतला दहन किया। इसके पूर्व संगठन के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों से जुलूस गुजरते हुए स्टेशन चौंक पहुंच कर अपना विरोध प्रकट करते हुए स्वामी परमहंस जी महाराज का पुतला दहन किया।