Related Posts
Charchaa a Khas
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुलवामा हमले में हुए शहीद 40 वीर जवानों को लेकर विद्यालय के छात्र एंव छात्राएं ने लोक गीत गाकर दी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षिका रेशमी कुमारी ने क्लास आठ की छात्रा निशा कुमारी के द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किये। उक्त गीतों के बोल को विद्यालय के सभी छात्राओं ने दोहराते हुए पुलवामा हमले में हुए वीर जवानों को दिए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्कूल छात्र एंव छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।