डॉ. अजय को मिला प्राईम टाईम ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड

डॉ. अजय को मिला प्राईम टाईम ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड

Spread the love

भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। जिले के मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह को गुरुग्राम में आयोजित हेल्थ केयर एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत भारत के महानतम क्रिकेटर सुनील गावस्कर के हाथों प्राइम टाइम ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्रदान किया गया। इस आशय की जानकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि यह अवार्ड उन्हें बिहार झारखंड में नवजात शिशु के आधुनिकरण के लिए दिया गया है। सन 2000 तक पूरे बिहार झारखंड में नवजात शिशु का ईलाज सिर्फ ऑक्सीजन से होता था, यादि ऑक्सीजन के बावजूद भी शारीर का ऑक्सीजन नहीं पुरा होता हो या सांस रुक रहा हो तो फिर उसका नहीं बचना तय था। जबकि ऐसे बच्चों का पल्स ऑक्सीमेटर से ऑक्सीजन नापने के बाद यदि नाक से ऑक्सीजन देने के बावजूद उसके शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा पूरी नहीं हो रही हो या सांस रुक रहा हो तो उसे कृत्रिम स्वसन मशीन लगाकर बचाया जा सकता है, लेकिन उस समय बिहार और झारखण्ड कहीं भी इसकी सुविधा नहीं थी। 2001 में बिहार झारखंड में सबसे पहले स्नेह असपताल में इसकी सुविधा उपलब्ध हुईं और इसके सहयोग के लिए , मॉनिटर ब्लड गैस एनालाइजर भी उपलब्ध किया गया था। इसकी सुविधा पटना और रांची में भी यहां के कुछ वर्षों के बाद हुईं। धीरे धीरे इसका प्रयोग बढ़ता गया और अब क़रीब क़रीब हर ज़िला असपताल में है।
यह अवॉर्ड पूरे देश से शिक्षा और चिकत्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले अलग अलग क्षेत्रों के 50 लोगों को प्राप्त हुआ।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account