Charchaa a Khas
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जगदीशपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया झारखंड से दुमका के रास्ते भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप भागलपुर ला रहा है। जगदीशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफिया की रेकी करते हुए का पीछा किया। लेकिन शराब माफिया भागने में सफल रहा। बिना समय गंवाए जगदीशपुर पुलिस ने इसकी जानकारी बाईपास थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार को दी। बाईपास थाना पुलिस ने करवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी जिसमें माफिया की गाड़ी पकड़ी गई। इससे पुलिस ने 10 कार्टून विदेशी शराब बरामद की। साथ ही पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले तस्कर व गाड़ी को पकड़ने में भी सफलता पायी। जब्त शराब में रॉयल ब्लू ब्रांड के दस कार्टून अंग्रेजी शराब है। इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और कार नम्बर एमएच 04 डीवाय 2572 को जब्त कर लिया है। मामले को लेकर बाईपास थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से विदेशी शराब को भागलपुर लाया जा रहा है, लेकिन शराब तस्कर सनहौला चेकपोस्ट से जगदीशपुर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा और जगदीशपुर थाना तथा बाईपास टीओपी थाने के बॉर्डर पर बाईपास थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार एवं ए एस आई नीतीश कुमार ने अपने दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब समेत शराब तस्कर को खदेड़ कर पकड़ा।