जिला प्रशासन हाय-हाय, मिहीजाम पुलिस मुर्दाबाद के नारों से गूंजा मिहीजाम

जिला प्रशासन हाय-हाय, मिहीजाम पुलिस मुर्दाबाद के नारों से गूंजा मिहीजाम

Spread the love

सप्ताह भर में पीड़ित परिवार को नहीं मिला न्याय तो होगा मिहीजाम सड़क जाम : राकेश लाल

मिहीजाम से पं. बंगाल ब्यूरो प्रमुख (पारो शैवलिनी) की रिपोर्ट

चित्तरंजन-झारखंड सीमा पर स्थित मिहीजाम के कानगोई फाटक से चलकर मस्जिद रोड होते हुए एक नम्बर गेट के सामने से सीधे इन्दिरा गाँधी चौक होते हुए विशाल रैली मिहीजाम थाना पहुँचा। थाना के समक्ष मिहीजाम पुलिस मुर्दाबाद, जिला प्रशासन हाय-हाय के नारों से थाना परिसर थर्रा उठा। हुजूम का तेवर देख मिहीजाम थाना प्रभारी थाना से गायब हो गये। जन नेता राकेश लाल ने बताया, दो दिसम्बर चौबीस के दिन पीपला गाँव की पाँच वर्षीया मति मुर्मू के साथ बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। घर से लगभग चार किलोमीटर दूर तालाब से बच्ची की लाश को वरामद किया गया था। हेमंत सरकार से न्याय की उम्मीद रखते हुए मिहीजाम में कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की गई। ज्ञात हो कि मति मुर्मू का हत्यारा मिहीजाम में खुलेआम घुमते-फिरते आसानी से देखा जा रहा है।

जन आक्रोश रैली में जन सेवा पार्टी प्रमुख राकेश लाल के साथ नगर अध्यक्ष पवन देव राय, जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल, प्रखंड सचिव जीतेन मंडल, विनय पंडित, चन्द्र शेखर साव, अचिन्तो मंडल, बिट्टू यादव, राहुल सिंह, बबली मुर्मू, चंदन मुर्मू, रोहित हासदा, आलोक सोरेन, दुलाल भंडारी, परवान हासदा समेत लगभग पाँच सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account