Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)। झारखंड के गोड्डा थाना की पुलिस फरार आरोपी के घर नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा चौंक स्थित मोहसिन आरिफ के घर इस्तेहार चस्पाां किया। मामले को लेकर गोड्डा थाने की पुलिस ने बताया कि गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित असनबनी निवासी सलीम अंसारी की पुत्री रौशन खातून ने अपने पति नाथनगर नरगा के मोहसिन आरिफ के खिलाफ विगत 2019 में गोड्डा नगर थाना में दहेज पडताड़ना, मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराई थी। उक्त मामले को लेकर पुलिस दबीस के बाद से मोहसिन आरिफ फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार उसके संबंधित ठिकाना पर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की, लेकिन आजतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है, इसको लेकर से फरार मोहसिन आरिफ के गिरफ्तारी के लिए आज गोड्डा कोर्ट सेे जारी श्तेहार गोड्डा नगर थाना की पुलिस और नाथनगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से नरगा चौंक स्थित मोहसिन के घर पर इश्तेहार चिपकाया।
इसको लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि मोहसिन आरिफ से गोड्डा की रहने वाली रौशन खातून से करीब आठ साल पहले शादी हुई थी। जिसके बाद उनके दो बच्चे भी हैं, और 2019 के 30 सितंबर के दिन गोड्डा नगर थाना में रोशन खातून ने दहेज पडताड़ना को लेकर अपनी पति मोहसिन आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी।