अभाविप ने शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन

अभाविप ने शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन

Spread the love

भागलपुर ब्यूरो।

भागलपुर। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की भागलपुर ईकाई द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के कार्यक्रम को जुलूस का शक्ल देकर पूरे नगर का भ्रमण किया गया, विभिन्न मार्गों से होते हुए यह जुलूस स्टेशन चौंक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ अभविप के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। अभविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य राज ने कहा की शिक्षा के मंदिर में आकर छात्रों और नौजवानों के बीच धार्मिक भेदभाव पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं है। छात्र का कोई धर्म नहीं होता, उनके बीच केवल पढाई सबंधित विषय रखना हीं उचित होगा। ऐसे मानसिक भेदवाव करने वाले मंत्री को बिहार सरकार मंत्री पद से अविलंब बर्खास्त करे। नगर मंत्री कपिश शर्मा ने कहा की विधार्थी परिषद ऐसे कट्टरपंथी विचारधारा वाले व्यक्तिओं का पुरजोर विरोध करती है। ज्ञात हो की बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा बुधवार को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस को नफरत और समाज को तोड़ने वाला ग्रंथ बताया था। मौके पर जिला संयोजक रोहित राज, कुणाल पांडे, राजहंस यादव, रोजी सिंह, प्रीति कुमारी, गौतम साहू, सत्यम झा, अमरजीत, राहुल, शिवसागर, प्रिंस सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account