दो दिन पुर्व सड़क दुर्घटना में हुई दो लोगों की मौत पर परिजनों एंव ग्रामीणों ने बाथ थाना पहुचकर किया हंगामा
दो दिन पुर्व सड़क दुर्घटना में हुई दो लोगों की मौत पर परिजनों एंव ग्रामीणों ने बाथ थाना पहुचकर किया हंगामा
Spread the love
मृतक के दोस्तों पर परिजनों ने लगाया हत्या काआरोप, लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के आभा मुक्तापुर गाँव के समिप दो दिन पुर्व सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के मामले में परिजन एंव ग्रामीणों ने बाथ थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि सड़क दुर्घटना में सौरभ कुमार एंव नीतीश कुमार की मौत नहीं हुई है। बल्कि सौरभ कुमार व नीतीश कुमार के दोस्तों द्वारा हत्या कर दिया गया है। इसके लिए परिजनों ने पांच दोस्तों के नाम देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्ही लोगों के द्वारा हत्या कर एक सुनियोजित तरीके से षडयंत्र के तहत सड़क दुर्घटना का रुप दिया गया है। इसके उचित कानूनी कार्रवाई करते न्याय का गुहार लगायी है। वही थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने परिजनों को समझाते हुए उचित न्याय की बात कही है।