Charchaa a Khas
पूरे सावन मास भाजपा करेगी शिवलिंग पर जलाभिषेक पूजा अर्चना: साह
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा हैं, वैसे ही राजनीतिक सरगर्मी तेज होती चली जा रही है। सभी राजनीतिक दल के नेता अपने अपने तरीके से हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं है, उन्होंने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे सावन भागलपुर अंतर्गत लगभग सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने की संकल्प के साथ शुरुआत कर दी है। वही जलाभिषेक की तैयारी के साथ आगामी 10 जुलाई को प्रारंभ किये जाने की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह ने दी है। उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गेरुआ वस्त्र धारण कर बरारी पुल घाट से जल भरेंगे और भागलपुर जीरोमाइल के जीछो स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी भागलपुर शाखा के जिला अध्यक्ष संतोष ने बताया कि कार्यक्रम आगामी 10 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी और पूरे सावन यह जलाभिषेक कार्यक्रम जारी रहेगा, उन्होंने कहा भागलपुर का एक बड़ा मुद्दा भोलानाथ पुल का है जो हर चुनाव में अपना एक अहम योगदान वोट लेने के लिए बनाता है, उक्त भोलानाथ पुल पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, लेकिन इसमें उत्तर और दक्षिण के लोगों के लिए आने जाने की तो सुविधा है इसमें कहीं भी एप्रोच पथ नहीं दिया गया है, जिसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से यह मांग की है कि इस पुल में एप्रोच पथ भी दी जाय, जिससे कि दक्षिणी क्षेत्र के लोग इसका पूर्णतः लाभ ले सके, साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव हो रहा है, जिसके दौरान 13 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है, यह कहीं से सही नहीं है। इसका जिम्मेदार वहां की ममता सरकार है, उस पर उसे सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिसने ऐसा जघन्य अपराध किया, साथ ही भागलपुर स्टेशन में जीएम डीआरएम और सांसद पहुंचे थे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों से दक्षिणी भाग में टिकट काउंटर को बढ़ाने व प्रवेश द्वार को बड़ा करने और न्यू भागलपुर टर्मिनल बनाने की मांग रखी है। इस प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी भागलपुर शाखा के मनजीत कुशवाहा, राजीव मिश्रा, राज किशोर गुप्ता, श्रवण कुमार, प्राणिक बाजपेई व लक्ष्मण कुमार के अलावे कई कार्यकर्ता के अलावा संगठन के बरिय पदाधिकारी उपस्थित थे।