Related Posts
Charchaa a Khas
बैठक में एक्ट के तहत संचालित कई कार्यो पर हुई चर्चा
कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।
भागलपुर। परिसदन में प्रतियुक्त समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सदस्य सह भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा सहित समिति के अधिकारियों के द्वारा सभी विभागों के साथ संयुक्त बैठक की गयी। जिसमें सदन में जो एक्ट बने हैं उस पर किस तरह से विभागों के द्वारा काम किया जा रहा है, इसकी समीक्षा की गई। समिति भागलपुर सहित अन्य जिलों में जाकर सरकार के द्वारा बनाए गए एक्ट के क्रियान्वयन को लेकर जांच कर रही है। वहीं जहां कुछ कमी दिख रही है उसे ठीक करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया जा रहा है। जिसके बाद यह रिपोर्ट सदन को सौंपी जाएगी कि जिलों में किस तरह से सदन में बनाए गए एक्ट पर काम किया जा रहा है। बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।