Charchaa a Khas
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के नवादा गाँव की एक नवविवाहित युवती अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी। वहीं मामले को लेकर नवविवाहिता के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमारी बेटी नौ जनवरी को घर में मां को कहकर ए. के. गोपालन कॉलेज पढने के लिये कहकर निकली थी, लेकिन युवती पूरे दिन से देर शाम तक घर वापस नहीं लोटी। इसपर पुरे परिवार में खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला। उन्होंने कहा है कि पुर्व में अर्जुन राम के नाती अंगद कुमार जो नवादा गाँव में अपने नानी के पास रहता था कि हमारी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग कि चिट्ठी प्राप्त हुआ है, आशंका है कि हमारी बेटी अंगद कुमार के साथ भाग गई है। वहीं उन्होंने बेटी की खोजबीन करने हेतु बेटी की बरामदगी को लेकर गुहार लगाया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर नवविवाहिता की खोजबीन में जुट गई है।