Charchaa a Khas
– दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में चले ईंट,पथर व खाली कांच की बोतलें,
– एसपी, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शक्ति के साथ कराया मामला शांत,
– इलाके में तनाव को लेकर एसपी ने की पुलिस बल की तैनाती,
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। नवगछिया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया गांव में भगवा रंग के झंडा लगाने को लेकर देर रात दो पक्षों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि झंडे को लेकर हुई विवाद में दोनों तरफ से पथराव के साथ साथ काँच की खाली बोतल भी फेंके जाने की जानकारी सामने आयी है। वही घटना की सूचना मिलने पर एसपी नवगछिया सहित एडीएम और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी सब्जी मार्केट से लेकर ठाकुरबाड़ी तक जब युवक रामनवमी का झंडा लगा रहे थे, तो उस समय भी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा झंडा लगाने का विरोध किया गया था। वही जब देर रात भगवा समर्थकों द्वारा बिजली के खंभे पर झंडा लगाने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शक्ति के साथ मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच सुलह कराया। वही मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया है।