पूरे उमंग व उत्साह के साथ 74वें गणतंत्र दिवस पर जिले में हुआ ध्वजारोहण

पूरे उमंग व उत्साह के साथ 74वें गणतंत्र दिवस पर जिले में हुआ ध्वजारोहण

Spread the love

जिलाधिकारी के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में लोगों ने सम्मलित हो झांकी का लिया आनन्द

कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।


भागलपुर। कहलगांव एनटीपीसी के अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक ने डॉ. भीम राव अंबेडकर स्टेडियम परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अरिंदम सिन्हा कार्यकारी निदेशक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एनटीपीसी परियोजना द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि कंपनी तथा खुद के हित के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होने व्यक्तिगत और व्यावसायिक मोर्चे पर कोई भी कार्य करते समय सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील कर्मियों से की।
कार्यकारी निदेशक (कहलगांव) ने कहा कि हमारी टीम किसी भी चुनौती के साथ आगे बढ्ने के लिए काफी अनुकूल एवं ऊर्जावान हैं। आज एनटीपीसी लिमिटेड 71,544 एमडब्लू मेगावाट के साथ देश के विकास को गति देते हुए विश्व की सबसे बड़ी और सर्वोत्तम विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की ओर अग्रसर है।


देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को लगातार दूसरी बार प्रतिष्ठित सीआईआई आईटीसी सस्टेनबलिटी अवार्ड से सीएसआर में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया है। यह सीआईआई आईटीसी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। यह पुरस्कार एनटीपीसी को उसके द्वारा किए गए सरकार और नागरिक समाज के साथ सहयोगात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सीएसआर के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाकर व्यवसाय और समाज दोनों पर सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।
वही अरिंदम सिन्हा कार्यकारी निदेशक ने बताया की कहलगांव तथा नजदीकी परियोजना प्रभावित ग्रामों में आने वाले समय में एनटीपीसी सीएसआर के तहत सतत विकास कि दिशा में निरंतर कार्य हेतु संकल्पित है। गणतंत्र दिवस समारोह में श्री सिन्हा ने विभागाध्यक्ष की उपस्थिती में 63 कर्मचारियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईडी मेरीटोरीयस अवार्ड्स से सम्मानित कर कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर दीप्तिनगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सैंट जोसफ स्कूल, विद्या भवन एवं बाल भवन के स्कूली छात्रों द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी।
सीआईएसएफ़ के द्वारा अग्निशामक सहित विभिन्न प्रस्तुति ने पूरे दीप्तिनगर को देश प्रेम के रंगो से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर सृष्टि समाज द्वारा संचालित विद्या भवन द्वारा फेस्टिवल ऑफ इंडिया की झांकी, डीएवी स्कूल द्वारा ब्रिकामशीला महाविहार की झांकी, बाल भवन द्वारा कोविड-19 से बचाव तथा सैंट जोसफ स्कूल द्वारा सेव एनर्जि विषयक झांकी प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर श्री एन. पी. शाहर, महाप्रबंधक ओ.एंड एम., संजीव कुमार साहा, महाप्रबंधक फ्यूल मैनेजमेंट, राजेश गुप्ता, महाप्रबंधक राख डाइक प्रबंधन, बी राजेंद्र, महाप्रबंधक, ऑपरेशन एन डी आनंद, सीनियर कमांडेंट सीआईएसएफ़, अध्यक्षा, सृष्टि समाज, सभी वरिष्ठ अधिकारिगण तथा सभी युनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण एवं दीप्तिनगर आवासिय परिसर के समीपवर्ती ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account