पटना से प्रो. (डॉ.) नृपेन्द्र प्रसाद वर्मा व वरिष्ठ पत्रकार, कवि डॉ विभुरंजन भागलपुर में आयोजित लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे

पटना से प्रो. (डॉ.) नृपेन्द्र प्रसाद वर्मा व वरिष्ठ पत्रकार, कवि डॉ विभुरंजन भागलपुर में आयोजित लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे

Spread the love

पटना। मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया, भागलपुर के हिन्दी प्राध्यापक रहे अंग जनपद के वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं कुशल साहित्यकार सह समालोचक प्रो0 (डॉ.) छेदी साह को समर्पित उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित तथा डॉ. ए. कीर्ति वर्द्धन, अश्विनी कुमार आलोक द्वारा संपादित स्मृति ग्रन्थ ” डॉ. छेदी साह : नवगछिया के नागार्जुन” का लोकार्पण दिनांक 19 फरवरी2023 (रविवार) को भागलपुर के ज्योति विहार कॉलोनी स्थित शीला-छेदी सदन में किया जायेगा।

पुस्तक का लोकार्पण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) नृपेंद्र प्रसाद वर्मा (पटना) करेंगे, वहीं समारोह का उद्घाटन संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज करेंगे। भागलपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर डॉ. वसुंधरा लाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलगीतकार विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र, स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग के वि.वि प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, इशीपुर- बाराहाट वि.वि के कुलसचिव देवेंद्र नाथ साह, हाजीपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी सह चर्चित साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती और तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के मनोविभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो.(डॉ.) विवेकानंद साह मंचासीन होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर के पूर्व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभु राय, वरिष्ठ साहित्यकार सह अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र, डॉ. इंदुभूषण मिश्र ‘देवेंदु’ डॉ. राजेन्द्र मोदी, ति.मा.भा. वि.वि. भागलपुर के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की अतिथि शिक्षिका डॉ. सुजाता कुमारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी मनीष कुमार, डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम और पटना के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विभुरंजन शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता तिमाभाविवि भागलपुर के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) मधुसूदन झा करेंगे, वहीं इसका संचालन गीतकार राजकुमार के साथ कार्यक्रम सहयोगी अभय कुमार भारती होंगे। वहीं निवेदक में ब्रह्मलीन प्रो. डॉ. छेदी साह की धर्मपत्नी शीला देवी होंगी। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के प्रधान सह छेदी बाबू के प्रथम सुपुत्र कमलाकांत ‘कोकिल’ और कनिष्ठ सुपुत्र राजीव नयन करेंगे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account