Charchaa a Khas
डेढ़ घंटे में भागलपुर पुलिस टीम ने अपहृत व्यक्ति को किया बरामद। बड़ी घटना होने के पूर्व किया मामले का उद्भेदन। पूरे शहर की कि गरीब थी नाकाबंदी। मामले से जुड़े 5 अपराधियों को भी किया गिरफ्तार।
कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।
भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR-10PB 8571) से कुछ अपराधी घूम रहे हैं, थोड़ी देर बाद पता चला कि उक्त अपराधकर्ताओं ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया है। इस संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर, अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें संजय कुमार सुधांशु विधि व्यवस्था अंचल भागलपुर, संजय कुमार सत्यार्थी थानाध्यक्ष, बरारी थाना कौशल भारती थानाध्यक्ष औद्योगिक परीक्षेत्र राजरतन थानाध्यक्ष, तिलकामांझी को शामिल किया गया। इसके बाद पूरी टीम ने उक्त सूचना के आधार पर अपहृत व्यक्ति के बारे में जानकारी ली, तत्पश्चात् पुरे शहर की नाकाबंदी कर दी गई। आस-पास के जिलों को भी सूचित कर अलर्ट मोड़ पर रखा गया। वहीं पुलिस टीम ने तकनिकी कोषांग के सहायता से अपराधियों का पीछा कर स्कोर्पियो सहित 4 अपहरणकर्ता सहित 1 ड्राईवर को गिरफ्तार किया। इस पूरे प्रकरण में नौगछिया पुलिस की भी मदद ली गई थी। इस प्रकार पूरे काण्ड का उदभेदन 01 घंटा 30 मिनट के अंदर कर अपहृत व्यक्ति को सही सलामत बरामद कर लिया गया। अपहृत व्यक्ति की पहचान नवगछिया पकड़ा के जियालाल प्रसाद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार के रूप में की गयीं है। उक्त घटना को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि यह घटना जीरो माइल सबौर रोड के जावेद गैरेज के पास से घटित हुई थी। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के रूप में गौरव कुमार, सौरभ कुमार, आशीष आनंद, उदय कुमार और चालक संजीव सिंह के रूप में की गयी है। साथ ही पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किये हैं। वहीं उन्होंने बताया कि भागलपुर पुलिस अपनी तत्परता दिखाते हुए महज डेढ़ घंटे में अपहृत व्यक्ति को सही सलामत बरामद कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी घटना घटित होने के पूर्व ही उद्भेदन कर बड़ी सफलता अर्जित की। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में पुलिस को वाहवाही मिल रही है।