मिहीजाम के हांसीपहाड़ी में राजद ने सदस्यता अभियान का किया आयोजन, विधायक ने किया प्रेरित

मिहीजाम के हांसीपहाड़ी में राजद ने सदस्यता अभियान का किया आयोजन, विधायक ने किया प्रेरित

Spread the love

(चित्तरंजन से पारो शैवलिनी की रपट)

चित्तरंजन : रेलनगरी से सटे झारखंड के मिहीजाम हांसीपहाड़ी में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देवघर के वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।विधायक ने मिहीजाम के नगर अध्यक्ष रामबालक यादव को माला पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक ने रामबालक यादव को नगर में बेहतर काम करने के लिए ना सिर्फ बधाई दी बल्कि उन्हें पार्टी का एक समर्पित व सम्मानित योद्धा बताया। विधायक ने कहा कि उनके कंधे पर एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है जिसे वो अपनी समझदारी और नैतिक दायित्व समझ कर पूरा करेंगे, ऐसा विश्वास है मुझे। मौके पर मौजूद पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, रामबालक यादव ने भी सबों के सहयोग से इस कठिन काम को पूरा करने की शपथ ली। इस सदस्यता अभियान समारोह में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बजाज, प्रदेश महासचिव सतपाल यादव, उमा यादव, शिव पासवान, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, करमाटाड के प्रखंड अध्यक्ष अत्लाफ अंसारी, फतेहपुर के एलान अंसारी आदि उपस्थित थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account