Charchaa a Khas
मुल्य तालिका को लेकर चलाया सर्च अभियान
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज नगर परिषद परिक्षेत्र स्थित अजगैविनाथ धाम में मेला के छठे दिन जिला आपूर्ति पदाधिकारी व उनकी टीम जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवड़िया भोजन व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्था की जांच को लेकर सुल्तानगंज पहुंचे जहां प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद कुमार के द्वारा गंगा घाट से लेकर धांधी बेलारी तक संचालित ढाबों व होटलों के अलावा फुटकर दुकानदार के समक्ष पहुंच कर मेला में आगन्तु श्रद्धालुओं को सामानों के खरीद बिक्री मुल्य को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तय मानक निधारित एंव सामान व भोजन के रख रखाव को लेकर जांच व सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान इस्माईलपुर के खाद आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद ने सैकड़ों कांवर की दुकान, भोजनालय की दुकान सहित अन्य दुकान का जांच प्रताल करते हुए मुल्य तालिका के निधारित रैट पर बैचने एंव कोमर्सियल गैस सिलेंडर उपयोग करने के दुकानदार को दिशा निर्देश भी दिये साथ ही सभी दुकानदारों हिदायत देते हुए कहा कि कांवड़िया श्रद्धालुओं को दिया गया सामान का मूल्य तय मानक दर से बसूल करे अन्यथा पकड़े जाने पर दुकान के सामानों को जब्त कर मेला क्षेत्र के बाहर कर कानून कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान इसलाईमपुर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद कुमार ने मिडिया प्रतिनिधि से बातचीत में बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर मेला मुल्य तालिका एंव रख रखाव को लेकर गंगा घाट से लेकर धांधी बेलारी तक सर्च अभीयान चलाया गया था।इस दौरान सभी दुकानदारों को हिदायत दिया गया है कि मुल्य तालिका के अनुसार सामान बैचने एंव रख रखाव सही रखने और भोजनालय के दुकानों में कामर्शियल गैस सिलेंडर उपयोग करने के दिशा निर्देश दिये, ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही। इस दौरान एसआई नवीन कुमार सिंह, डीलर शत्रुधन चौधरी, अनिल रजक सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।