वार्ड सदस्या न्याय के लिए अधिकारी कार्यालयों के लगा रही है चक्कर

वार्ड सदस्या न्याय के लिए अधिकारी कार्यालयों के लगा रही है चक्कर

Spread the love

पति ने कर ली तीन बच्चे की मां से शादी

भागलपुर ब्यूरो
नाथनगर (भागलपुर)। प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत की जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत सदस्या के पति ने तीन बच्चे की महिला के साथ शादी रचा ली। पीड़ित महिला वार्ड 11 की जनप्रतिनिधि मीरा देवी अपने पति की करतूतों को लेकर न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय व डीआईजी कार्यालय में भटक रही है, जहां पर पीड़िता ने आप बीती सुनाई। इनका कहना है कि उनके पति मन्नू दास मेरे पद की आड़ लेकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने लगे थे मैं कई बार इसका विरोध की लेकिन नहीं मानते थे। मामले का विरोध करने पर उसके पति आए दिन मारपीट कर उसके पद का गलत फायदा उठाते रहे। उन्होंने बताया कि मधुसुदनपुर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत की जनता आए दिन मेरे समक्ष अपनी शिकायत लेकर आती है। उक्त मामले से आहत होकर जनप्रतिनिधि मीरा देवी अपने पति मननु दास के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुँची जहां एसएसपी की मौजूदगी नहीं होने की बात सुनते ही पुनः पीड़िता डीआईजी विवेकानन्द के समक्ष उपस्थित होने के साथ पति मन्नू दास के विरुद्ध कार्यवाही करने की अपील की है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए कई लाभकारी योजना के साथ-साथ कई जागरूकता अभियान चला रही हैं। उक्त दिशा में जिला स्तर पर कई एनजीओ व महिला उत्पीड़न कोषांग होने के बावजूद आए दिन किसी न किसी महिला के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आता रहा है, लेकिन जन समस्याओं को सुलझाने वाली जनप्रतिनिधियों को खुद अपनी परिवारिक समस्या से प्रताड़ित होकर न्याय के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यालय का चक्कर काट रही है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account