कृषि क्षतिपूर्ति आँन लाईन आवेदन की तिथि बढेगी : राय

कृषि क्षतिपूर्ति आँन लाईन आवेदन की तिथि बढेगी : राय

Spread the love

पटना (संवाददाता)। असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से भागलपुर के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। फसल व अनाज की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार समय-समय पर किसानों को क्षतिपूर्ति की घोषणा भी करती है इसी क्रम में 14 अप्रैल 2020 तक बिहार सरकार के कृषि मंत्रालय ने किसानों से आँनलाईन आवेदन मांगा था, लेकिन लाँक डाउन के कारण सुलतानगंज क्षेत्र के बहुत से किसान आवेदन करने से वंचित रह गये। इस बात की जानकारी किसानों ने स्थानीय विधायक सह विधानसभा सभापति वन एवं पर्यावरण संरक्षण सुबोध राय को देकर सरकार से आवेदन की तिथि बढ़वाने का आग्रह किया।
श्री राय ने किसानों के हितार्थ कृषि मंत्री बिहार सरकार प्रेम कुमार से फोन पर बात कर आवेदन की तिथि बढा़ने का आग्रह किया। श्री राय के आग्रह पर पुनः तिथि बढ़ने की घोषणा जल्द करने का आश्वासन मंत्री श्री कुमार दिया। श्री राय ने जहां कृषि मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं क्षेत्र के किसानों ने श्रीराय के प्रति आभार प्रकट किया।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account