भारी मात्रा में जब्त चार थाने की शराब का किया गया विनष्टीकरण
भारी मात्रा में जब्त चार थाने की शराब का किया गया विनष्टीकरण
Spread the love
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज थाना परिसर में उत्पाद विभाग के द्वारा चार थाना के जमा शराब का विनष्टीकरण किया गया। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी चंदन कुमार के अनुसार शाहकुण्ड थाना के 74 लीटर देशी शराब, सुलतानगंज थाना के 1310 लीटर विदेशी शराब, 123 लीटर देशी शराब, अकबरनगर थाना के 85 लीटर विदेशी 18 लीटर देशी शराब, सजौर थाना के 20 लीटर देशी शराब को जेसीबी द्वारा विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक रतन लाल ठाकुर, अंचल के आरओ रवि कुमार, सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, शाहकुण्ड थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अकबरनगर के एसआई संतोष कुमार वर्मा, सजौर थाना के पीटीसी सुशिल प्रकाश राव मौजूद थे।