Charchaa a Khas
संवाददाता
शाहकुंड (भागलपुर)। बेहतर विधि व्यवस्था व अच्छी पुलीसिंग को लेकर शाहकुंड पुलिस के पदाधिकारियों के बीच पंचायत स्तर पर कार्य का बंटवारा कर दिया गया है। थाने में तैनात सभी पदाधिकारियों को दो-दो पंचायत की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें पु.अ.नि. शंभू महतो को (बेल्थु, मकन्दपुर), अरुण सिंह को (कस्बा खेरही, जगरिया) मुकेश कुमार को (दीनदयालपुर, पैरडोमिनिया माल), विनोद पासवान को (खुलनी, बासुदेवपुर), महेंद्र चौधरी को (अंबा, सरौनी), श्याम सुंदर सिंह को (हरनथ, खैरा) पंचायत दिया गया।
इसमें कार्य की बटवारे से संबंधित प्रतिलिपि एस.एस.पी., डी.एस.पी. व इंस्पेक्टर को भी भेजी गयी। साथ ही विधि व्यवस्था डी.एस.पी को भी प्रतिलिपि भेजी गयी। मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि बेहतर कार्य के लिए पुलिस बल की विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत पदाधिकारियों में कार्य के प्रति गंभीरता बढ़ेगी।