Related Posts
Charchaa a Khas
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। अकबरनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्थानीय इलाके से 14 लीटर देसी शराब के साथ एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। इस बाबत अकबरनगर थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अधेड़ देसी शराब के साथ इलाके में कारोबार करने पहुंचे हुए है। इसके बाद प्राप्त सूचना के आलोक में छापेमारी टीम गठित कर उक्त सूचना स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की। जहां पुलिस टीम ने स्थानीय नया टोला मोतीचक के बिलास मंडल को 14 लीटर देसी महुआ शराब के साथ धर दबोचा गया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार बिलास मंडल के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए मेडिकल जांच के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।