Charchaa a Khas
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि पूर्व में बीएसएससी परीक्षा की पेपर लीक होने के कारण ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बदले आगामी 5 मार्च को परीक्षा होनी है। जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी की जा रही है। जिससे इस बार कहीं से भी कोई गड़बड़ी सामने ना आए। इसको देखते हुए डीडीसी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी डीएसपी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सेंटर सुप्रिटेंडेंट के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये गये। वहीं परीक्षा के दौरान मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर भी रोक रहेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने को लेकर भी दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये है।