महिला पुलिस को पति ने ही जिंदा जलाने का किया था प्रयास: एसडीपीओ

महिला पुलिस को पति ने ही जिंदा जलाने का किया था प्रयास: एसडीपीओ

Spread the love

मामले के फरार आरोपी पति गिरफ्तार

कुंदन राज (ब्यूरो प्रभारी)

भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया इलाके में आए दिन आपराधिक घटनाओं की सूचना मिलते रहती हैं इस दौर में एक ऐसी घटना सामने आई कि पुलिस महकमे के लोगों के रोंगटे खड़े कर दिये। ज्ञात हो कि विगत दिनों रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित किराए के मकान में रह रहे बिहार पुलिस की एल महिला जवान को उनके ही पति ने जिंदा जलाने की कोशिश की थी। इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ महिला कांस्टेबल अनुराधा ने रंगरा थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति जयंत कुमार को गिरफ्तार कर ली।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि विगत 22 अगस्त 2024 को नवगछिया जिला पुलिस बल में तैनात महिला सिपाही अनुराधा कुमारी जो वर्तमान में रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित किराए के मकान में रहती थी, उसे उसके पति ने जान मारने की नीयत से उनके शरीर में आग लगा कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था। वहीं महिला सिपाही के साथ पूर्व में भी उनके पति द्वारा अक्सर गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता रहा था, इस संबंध में कांस्टेबल अनुराधा कुमारी के लिखित आवेदन पर रंगरा थाना में केश दर्ज कर किया गया था। अनुसंधान के क्रम में कांड के फरार प्राथमिकी अभियुक्त जयंत कुमार के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की करवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि महिला कांस्टेबल के पति बेरोजगार हैं, किसी काम में ज्यादा पैसे की डिमांड करता था, जो महिला सिपाही देने में असमर्थ थी जिसको लेकर मारपीट करने की बात सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवगछिया पुलिस बल में तैनात महिला सिपाही अनुराधा को उनके ही पति जयंत ने जान करने की नीयत से शरीर में आग लगा दिया था। इस घटना में महिला सिपाही अनुराधा 50 प्रतिशत झुलस गई थी। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में अपने पति पर मारपीट सहित गाली गलौज का भी आरोप लगाया था।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account