आधुनिक तरीके से गौ पालन, दूध उत्पाद व गोबर से जैविक खाद तैयार करेंगे ग्रामीण: -निदेशक

आधुनिक तरीके से गौ पालन, दूध उत्पाद व गोबर से जैविक खाद तैयार करेंगे ग्रामीण: -निदेशक

Spread the love

संवाददाता

नाथनगर (भागलपुर)। यूको आरसेटी भागलपुर में ‘डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट’ प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 17 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक चला जिसमें नाथनगर, सुलतानगंज, संहौला एवं कहलगांव प्रखंड से आये 33 ग्रामीण महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस दौरान यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्राप्त किये गए प्रशिक्षण को अपने जीवन में आत्मसात कर एक सफल उद्यमी बन अपना व समाज के सकल विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का कृत संकल्प करवाया, साथ ही  उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को इस दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण से लाभ उठाते हुए, बैंकिंग, सफल उद्यमी की बारीकियां, गाय पालन, दूध एवं उससे तैयार उत्पाद और जैविक खाद को अपनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुये एक सफल उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया है। प्रशिक्षक आकाश कुमार ने गाय पालन, बीमारियाँ, आवास व्यवस्था, हरा चारा उत्पादन के साथ ही जैविक खाद की बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाया। इस क्रम में प्रशिक्षणार्थी पंकज कुमार, अमित कुमार, सनी कुमार, कविता देवी, रेखा देवी, बेबी देवी, संगीता देवी आदि ने बताया की यह प्रशिक्षण बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा एवं इससे वे गाय पालन की बारीकियों के साथ ही सफल उद्यमी, समय प्रबंधन, बैंकिंग व्यवस्था एव जैविक खाद निर्माण को भली भांति सीख पाए जो उनके सकल विकास में बहुत मददगार होने वाला है। मौके पर संकाय गुरु गोविन्द शुक्ल, कुमोद कुमार झा, कार्यालय सहायक समरेन्द्र कुमार एवं राजीव रंजन सहित दर्जनों ग्रामीण  उपस्थित थे।

admin

Related Posts

राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

Comments Off on राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

leave a comment

Create Account



Log In Your Account