Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)। कजरैली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौराचौकी के बेलगछि के समीप एक चाय दुकान में दबीस देकर मौके से स्वांस मादक पदार्थ के कारोबार करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से करीब आधा किलो गांजा की बरामदगी भी की। गिरफ्तार गंजा तस्कर की पहचान गौराचौकी के बेलगछि निवासी दिनेश मंडल के पुत्र मुरलीधर मंडल के रूप में की है। वहीं दूसरी मामले को लेकर कजरैली थानाध्यक्ष नवनिश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के तहत मिली जानकारी के आलोक में स्थानीय इलाके के मुरलीधर चाय दुकान के आड़ में स्वांस मादक पदार्थ (गांजा) की खरीद बिक्री का कारोबार चल रहा था। जिसको लेकर पुलिस ने करवाई की है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के साथ न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया है।