Charchaa a Khas
पटना। 17 फरवरी को राष्ट्रीय जनता दल बापू सभागार पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजित कर रहा है। एजाज के अनुसार जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे और अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे ।
इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और पदाधिकारी भी शामिल होगें। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। राज्यभर से पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलने वाले साथी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगें। इसके लिए पटना में विभिन्न चौक-चैराहों पर होर्डिंग, पोस्टर भी लगाये गए हैं।