केन्द्रीय बजट में किसान, मजदूर और युवाओं के लिए कुछ नहीं : अरुण यादव

केन्द्रीय बजट में किसान, मजदूर और युवाओं के लिए कुछ नहीं : अरुण यादव

Spread the love

//कुंदन राज//

भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने केंद्रीय आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई पर लगाम लगाने पर बजट में कोई चर्चा नहीं है।

बजट में गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए काम कर रही है। केंद्रीय आम बजट पूरी तरह दिशाहीन है। श्री यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ भी नहीं मिला। मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करनी बात कहीं थी लेकिन 2022 समाप्ति के बाद भी किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों स्थिति और कमजोर हो गई। हर वर्ष दो करोड़ नौकरी मुहैया कराने के वादे पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया। जबकि वादे के अनुसार 8 वर्षों में अबतक 16 करोड़ नौकरी मुहैया कराना था। लेकिन बजट में नौकरी मुहैया कराने पर कोई चर्चा नहीं किया गया। श्री यादव ने कहा कि भागलपुर और अंग प्रदेश के लोगों को विशेष रूप से केंद्र सरकार ने ठगने का काम किया है। भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय की स्थापना, हवाई सेवा चालू करने और भागलपुर में एम्स खोलने की भागलपुर और अंग प्रदेश की जनता का बहुप्रतीक्षित मांगों पर भी मोदी सरकार ने पानी फेरने का काम किया है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account