दादा पोते की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या

दादा पोते की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या

Spread the love

हत्या मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम’

कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।

भागलपुर। नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत प्रतापनगर कदवा में एक बार फिर अपराधियों ने अपने कारनामे से लोगों को चौका दिया है। जहां सोए अवस्था में दशरथ राय और उनके पोते किशन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिये जाने का एक और मामला सामने आया है। घटना का पता ग्रामीणों को उस समय चला जब परिवार के सदस्य सुबह दोनो को नींद से उठाने गए। जहाँ दशरथ राय और उनके पोते की बॉडी खून से लथपथ थी। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष मुकेश सिंह, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार और नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच की। एक ओर मृतक के पुत्र निरंजन कुमार राय ने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी नहीं होने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर नवगछिया एसपी ने जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की बात कही।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account