Charchaa a Khas
दुकान जा रहे बच्चे को लगी गोली
जख्मी को गम्भीर हालत में परिजनों व ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
अकबरनगर के श्रीरामपुर गाँव में दो अपराधी गुटों में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी
घटना स्थल पर पहुचकर घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में वर्चस्व को लेकर दो अपराधी गुट में गोलीबारी की घटना हुई। गोलीबारी की घटना में गांव के घरेलू सामान की खरीदारी करने दुकान जा रहे एक बच्चे के दहिने हाथ में गोली लग गयी और बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी गांव के ही गौतम यादव का पुत्र शाहिल कुमार है। घटना के बाद जख्मी बच्चे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने बच्चे की हालत को गंभीर देख कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद अकबरनगर थाना पुलिस सदलबल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।