Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)। जिले भर में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थानेवार अपराधी, फरार वारन्टी, अपराध में संलिप्त, नशा कारोबार व कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई व गिरफ्तारी को लेकर समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नाथनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में मिली जानकारी पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा कॉरेक्स कफ सिरप की बोतल के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा के स्वर्गीय दिलीप यादव के पुत्र 18 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की है। मामले को लेकर नाथनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के साथ मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही मामले को लेकर नाथनगर थाना इंस्पेक्टर खलीक उजमा ने बताया कि प्रतिबंधित दवा कॉरेक्स कफ सिरप का व्यापार चलाए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त होने के साथ त्वरित कार्रवाई व गिरफ्तारी करने की दिशा में पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था। जिसके द्वारा सूचना स्थल पर पहुंच सत्यता की जांच करने के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
वही उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ पुलिस ने छापेमारी के दौरान ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे थाना लाने के के साथ गिरफ्तार तस्कर की तलासी ली गई जिसके पास से पुलिस टीम ने 60 ग्राम बीएस की बरामदगी की है। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पूछताछ की जिसमें गिरफ्तार तस्कर की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नुचक के रामेश्वर राय के पुत्र 35 वर्षीय राकेश कुमार के रूप बताया गया है। मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर खलीक उजमा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास करीब 60 ग्राम कुल मानक बताया जा रहा है, साथ ही पुलिस ने उसके पास से करोबार के 69हजार रुपये की बरामदगी की है। वही पुलिस गिरफ्तार तस्कर के द्वारा बताए गए तथ्यों पर जांच करने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है।