Charchaa a Khas
इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती, स्थिति खतरे से बाहर
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेत्रहीन विद्यालय कर्मी राजेंद्र राम द्वारा स्प्रिट पीकर खुदकुशी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी राजेंद्र राम विद्यालय में बच्चों के निगरानी को लेकर केयरटेकर का काम करता हैं। वहीं विद्यालय के अन्य कर्मचारी द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भागलपुर नेत्रहीन विद्यालय के प्राचार्य और एक महिला गार्ड द्वारा हमें मानसिक तौर पर प्रताड़ना करते हैं। जिसके चलते मैंने यह कदम उठाया। वहीं मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसीन विभाग में इलाज चल रहा है। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को लेकर बताया है कि मरीज राजेंद्र राम की स्थिति खतरे से बाहर है।
वहीं अपनी सफाई में नेत्रहीन विद्यालय के प्राचार्य विष्णु देव शाह ने बताया कि उनकी यह हरकत सामान्य बात है पहले भी ऐसा किया करते थे, लेकिन हम लोगों की ओर से ऐसी कोई मानसिक प्रताड़ना नहीं दी जा रही है, पहले वह पटना में भी कार्यरत थे, वहां भी उनकी शिकायतें इसी तरह के सामने आई है।