Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)।पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी चंपानगर के वंदना सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शनिवार 3 दिसंबर को विद्यालय में कक्षा अरुण से पंचम तक के छात्र छात्राओं का वेश-वस्ता प्रतियोगिता हुआ। जिसका परिणाम आने के पश्चात छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक ने कहा कि प्रतियोगिता किसी भी प्रकार की हो इससे छात्र छात्राओं के अंदर संस्कार जागृत होता है। छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास व अनुशासन सीखने की प्रवृत्ति प्रतियोगिता से जागृत होती है।
वही प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि छात्र छात्राओं के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होने से विद्यालय में आंतरिक ऊर्जा का विकास होता है, इस प्रकार की प्रतियोगिता आगे चलती रहेगी। जिसमें पहाड़ा की प्रतियोगिता, चित्र कला की प्रतियोगिता, मासिक गीत की प्रतियोगिता या प्रेरक प्रसंग की प्रतियोगिता के अलावा अन्य कोई भी प्रतियोगिता हो।
कार्यक्रम का मंच संचालन शशि भूषण मिश्र ने किया।वही आगन्तु अतिथि का परिचय अभिजीत आचार्य द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव महोदय उपेंद्र रजक द्वारा विद्यालय बागवानी में गुलाब का पौधा भी लगाया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा
कक्षा अरुण से अर्णव सिंह, विवेकानंद ,मानवी, उदय से स्मृति कुमारी, आयुषी, मोहित, प्रथम कक्षा से मीसा भारती, आयुष चौरसिया, माधव, ऋषभ राज, शिवान्या, मुस्कान, द्वितीय कक्षा से आराध्या, लक्ष्मी, रिया, छाया, स्नेहा, अनुभव लाल, तृतीय कक्षा से सौम्या, सोमराज, साक्षी, प्रिया, शिवेन्दु प्रियदर्शी, निधि, अर्पिता, चतुर्थ कक्षा से अंशु प्रिया, रागिनी, कुमार अक्षय, हर्षित, यशस्वी, प्रिया, पंचम से निशा कुमारी, निशा कुमारी, जया गुप्ता, रंजन कुमार, हर्षिका राज एवं आन्या भारती को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका के अलावा दर्जनों छात्र छात्राओं की मौजूदगी दर्ज रही थी।