बारिश के पानी को धरती में डालने का प्रयास अब अपने शहर में भी

बारिश के पानी को धरती में डालने का प्रयास अब अपने शहर में भी

Spread the love

प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट होगा साकार

भागलपुर ब्यूरो प्रभारी (कुंदन राज)।
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल संचय जन भागीदारी के तहत बारिश के पानी को धरती माता में डालने का प्रयास अब अपने शहर भागलपुर में भी किया जा रहा है। इस अभियान में अभूतपूर्व सफलता मिली है, जिसमें देश के जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल साहब और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी के आह्वान पर सूरत के उद्योगपति और समाजवादी सांवरमल बुधिया जी के नेतृत्व में साकेत समूह द्वारा बिहार के कई जिलों के प्रखंडों और गांव के कोने-कोने में यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत शहर और गांवों में जल संचय के लिए सोखता का निर्माण किया जा रहा है, और इन दिनों भागलपुर के कई स्थानों पर पर्यावरण संतुलन के लिए सोख्ता का निर्माण किया गया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी ने बिहार के कोने-कोने से आए हुए जलप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो भी अड़चन आएगी, बिहार सरकार तुरंत दूर करेगी। इस काम में सूरत के एस्टिम हाउस के बुधिया जी का बड़ा योगदान है। नाथनगर के जैन मंदिर में जैन धर्मशाला, सैनडिस्क कंपाउंड एवं चोखे गांव के साथ-साथ नाथनगर के दो और गांव में जल संचय के लिए सोखता का निर्माण कराया गया है। जिससे पानी की बर्बादी नहीं होकर वह पानी फिर से दोबारा जमीन के अंदर पहुंचा कर पर्यावरण संतुलन को बरकरार रखा जा सकेगा। प्रधानमंत्री के इस सुनहले सपने को साकार करने में साथ दे रहे हैं भागलपुर के सुरेश बुधिया, विष्णु खेतान, मनोज बुधिया, डॉक्टर रतन मंडल, मंजीत सिंह।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account